इंटरनेट पर कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं जो लोगों को हैरान कर जाते हैं। ऐसे में एक वीडियो हाल ही में सामने आया है जो लोगों को हैरान कर रहा है। यह वीडियो IFS ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है जो आप देख सकते हैं। यह वीडियो एक ट्रक से जुड़ा है, जो कच्चे रास्ते से जाते हुए दो टुकड़ों में बंट जाता है। वैसे यह वीडियो काफी भयानक है। आप देख सकते हैं इस वायरल वीडियो में जो कुछ भी हुआ उसे देखकर आप अपनी आंखो पर भरोसा नहीं कर पाएंगे। वैसे तो आपने अक्सर देखा होगा कि ट्रकों और गाड़ियों में लोग ओवर लोडिंग करते हैं। इसके चलते कई बार गाड़ियां पलट भी जाती हैं। वहीं कई बार गाड़ियां पलटने से ड्राइवरों की जान चली जाती है।
‘आत्मा’ ने ‘शरीर’ का त्याग कर दिया
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 17, 2022
(As said by saint @AwanishSharan) pic।twitter।com/jjngP6U6qr
फिलहाल जो वीडियो है वह ओवर लोडिंग से जुड़ा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ओवर लोडिंग की वजह से ट्रक पलट जाता है और दो हिस्सों में बंट जाता है। आप देख सकते हैं इस वीडियो में एक ओवर लोडिंग ट्रक कच्चे रास्ते से आ रहा होता है। वहीं उस कच्चे रास्ते पर बारिश की वजह से कीचड़ भी दिखाई दे रहा है। इसी बीच ट्रक में काफी सामान लोड दिख रहा है। वहीं वीडियो में नजर आ रहा है जब ट्रक मोड़ के पास से गुजरता है तो अपना बैलेंस नहीं बना पाता है और पलट जाता है। इस वीडियो में यह हिस्सा बहुत ही भयावह है।
आप देख सकते हैं ट्रक किसी भूसे की ढेर की तरफ बिखर जाता है। वैसे इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि ड्राइवर इस ढेर में दबकर मर गया होगा। आप यह भी देख सकते हैं कि ट्रक का ऊपर का हिस्सा पूरी तरह उखड़ कर नीचे ढह जाता है और उसके आगे का हिस्सा आगे चलता चला जाता है। इस वीडियो में इसी समय ड्राइवर दिखाई देता है, वह ट्रक के आगे के हिस्से को रोकने के लिए उसके पीछे-पीछे दौड़ता दिखाई पड़ता है। इस बेहतरीन और खौफनाक वीडियो को शेयर करते हुए IFS अधिकारी ने कैप्शन लिखा, ‘आत्मा ने शरीर का त्याग कर दिया।’ यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है।
0 Comments