कुछ वर्ष पूर्व 'सोनम गुप्ता बेवफा है' (Sonam Gupta bewafa hai) लिखा हुआ एक भारतीय करेंसी नोट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था, तत्पश्चात, यूजर्स ने इसका जमकर मजाक उड़ाया था तथा काफी सारे मीम्स बने थे। अब कुछ ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर किसी ने 10 रुपये की नोट पर अनोखी बात लिख दी तथा उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। नोट के ऊपर किसी ने पेन से लिखा, 'विशाल, मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भाग के ले जाना, आई लव यू। तुम्हारी कुसुम।'
वही नोट को देखकर समझा जा सकता है कि सन्देश के माध्यम से कुसुम अपने प्रेमी विशाल को अपने साथ भाग जाने के लिए बोल रही है क्योंकि 26 अप्रैल को उसकी किसी और से शादी हो रही है। अपने बॉयफ्रेंड के लिए महिला के मैसेज ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा डाला। कई लोगों ने ट्विटर पर यह उम्मीद की कि 26 अप्रैल से पहले कुसुम अपने विशाल से मिल जाए। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'ट्विटर के यूजर्स अपनी ताकत दिखाएं। 26 अप्रैल के पहले कुसुम का ये मैसेज विशाल तक पहुंचना है। दो प्यार करने वाले को मिलाना है।'
वही अब ट्विटर पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है तथा हर कोई इसे साझा कर
रहा है। इतना ही नहीं, इस पोस्ट का मजाक बनाया जा रहा है। लोग विशाल तथा
कुसुम नाम के लोगों को टैग कर रहे हैं। एक शख्स ने मजाक में लिखा, 'जब तक
ये विशाल तक खबर पहुंचेगी तब तक विशाल 2 बच्चों का मामा बन जाएगा।' इसी तरह
कई लोगों ने कमेंट कर मजे लिए है।
0 Comments