इस दुनिया में कई लोग हैं जो खाने-पीने के शौकीन है। जी हाँ और कई लोगों को लगता है कि उनका मुंह कम खुलता है तो कई को ऐसा लगता है कि उनका मुंह ज्यादा खुलता है। वहीं कई लोग अपना मुंह उतना नहीं खोल पाते कि पूरा गोलगप्पा खा सकें, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनिया की सबसे बड़े मुंह वाली महिला के तौर पर जाना जाता है। जी हाँ और इस खासियत की वजह से उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में भी दर्ज है।
जी दरअसल जिस महिला के बारे में हम बात कर रहे हैं उस महिला का नाम समांथा रैम्सडेल (Samantha Ramsdell) है। 32 साल की समांथा का इतना बड़ा मुंह है कि वह एक ही बार में एक बर्गर खा सकती है। जी हाँ और अब गोलगप्पे के बारे में तो आप अंदाजा लगा ही सकते हैं। सामने आने वाली रिपोर्ट्स के मुताबिक, समांथा अपना मुंह कितना खोल सकती है, यह मापने के लिए कैलिपर्स का इस्तेमाल किया गया था। जी हाँ और उस वक्त वहां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे।
0 Comments